4.7 C
Munich
Saturday, December 13, 2025

कन्यादान हो या वरदान! अब आप ही बताईये क्या बुराई है?

Must read

अमित शर्मा
अमित शर्माhttps://www.nimbarkparishad.com/
लेखक धर्म, लोक-संस्कृति, वैष्णव परम्पराओं एवं राजस्थान के इतिहास के जानकार हैं

कन्यादान: मेरे पास आपकी कोई भी धरोहर है, और मैं उसे आपको वापस कर दूँ तो वह क्या कहलायेगा ???? नहीं नहीं ईमानदारी या नेकनीयती या कर्त्तव्य के रूप में मत बताना, आपके पास उस अमानत के पहुँचने के भाव को आप किस शब्द द्वारा व्यक्त करेंगे यह बताना।

अब आप बोलोगे अजीब खब्ती है सीधे सीधे कहेंगे जिसकी अमानत थी उसे वापस लौटा दी। यानी यही मतलब ना कि “वापस दी” या “देना“। अरे जरा ठरिये तो सही, इस “देना” नामक क्रिया का भाव “दान” से भी तो व्यक्त होता है।

वैसे दान का अर्थ हाथी के मस्तक से निकलनेवाला मद भी होता है, एक प्रकार का मधु या शहद भी होता है तो धर्म, परोपकार, सहायता आदि के विचार से अथवा उदारता, दया आदि से प्रेरित होकर किसी को कुछ देने की क्रिया या भाव भी होता है। और आजकल खैरात के रूप में तो ज्यादा प्रसिद्ध है ही। अब जिस शब्द अर्थ देना होता है उसी का अर्थ शहद भी है, पर दान शब्द रूढ हुआ देने के भाव में और उसमें भी “खैरात” के अर्थ में ज्यादा प्रचलित है।

बस हो गया ना “दान” का “कुदान” मतलब कि अर्थ का अनर्थ। किन्ही महानुभावों ने दान का अर्थ सिर्फ खैरात से जोड़कर कन्या के साथ लगे दान शब्द पर धावा बोल मारा। और धावा भी इस दावे के साथ मारा है कि वेदों में तो कन्यादान शब्द का प्रयोग नहीं हुआ फिर इस निकृष्ट (उनके हिसाब से ) शब्द का प्रयोग विवाह में क्यों किया जाता है।

लो करल्यो बात यह भी कोई बात हुयी मैं जिस जयपुर नामक भूभाग में रहता हूँ उस जगह का नाम तो ढाई-तीन सौ साल पहले जयपुर नहीं “ढूंढ़ाड” था, और उससे भी पहले वैदिक काल में इसका कोई हिस्सा “मरू-धन्व” कहलाता था, तो कोई हिस्सा “जाँगल” के नाम से जाना जाता था तो काफी सारा भाग “मत्स्य जनपद” का भाग था।

अब जयपुर को आज क्या कहेंगे कि नहीं भाई तेरा नाम तो पुरा-साहित्य में जयपुर कहीं मिलता ही नहीं तो अब भी तू जयपुर कहलाने का अधिकारी नहीं है। जयपुर क्या करेगा खुद का करमडा फोड़ेगा ऐसा कहने वाले ज्ञानियों के आगे, जैसे कन्यादान शब्द फोड़ रहा है।

कन्यादान

कन्यादान शब्द तो चीख चीख कर कह रहा है की भाई लोगो तुम मुझे, सृष्टी चक्र को गती देने वाले दो तत्वों स्त्री-पुरुष को आपस में एक सूत्र में अटल रूप से पिरोने वाले “विवाह” के सन्दर्भ में ही देखो न कि  “आज मैं बनी तेरी लुगाई परसों किसी और से होगी सगाई” की भावना वाले मैरिज नामक समझौते के सन्दर्भ में।

सन्दर्भ के धुंधलाते ही तो अर्थ के अनर्थ हो जाते है। कन्यादान का सन्दर्भ है विवाह नामक संस्कार। इस सृष्टि में मानव जीवन की उत्पत्ति  के लिए स्त्री-पुरुष का मिलन आवश्यक है, उस जीवन को सुचारु तरीके से आगे बढाने के लिए दांपत्य जीवन परम आवश्यक है।

कन्यादान: जिस तरह स्त्री-पुरुष में से कोई अकेला संतानोत्पत्ति नहीं कर सकता, उन दोनों के एक होने पर ही नए अस्तित्व का निर्माण होता है। उसी तरह गृहस्थी भी अकेले से नहीं बनती है जब तक दो अस्तित्व आपस में मिलकर एक नहीं होते। इस एक होने का नाम ही तो विवाह है। कहने का मतलब एक के बिना दूसरा अधूरा है दोनों के मिलने पर ही एक बनेंगे।

अब एक कैसे बनेंगे आधा शरीर तो एक जगह है और आधा शरीर दूसरी जगह, यानि एक तत्व किसी के घर में जन्म ले कर बैठा है और शेष तत्व दूसरे के घर में। पुरुष के आधे अंग को यानि उसकी अमानत को एक दंपत्ति पाल रहे हैं रक्षण कर रहे है उसके प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर रहें है, और नारी की अमानत किसी दूसरी जगह स्थित हो पालन पोषण प्राप्त कर रही है।

कन्यादान: इन दोनों अधूरे तत्वों को मिलाने की विधि का नाम विवाह है। जिसके अंतर्गत दोनों एक दूसरे की जिम्मेदारियों के वहन की प्रतिज्ञा के साथ पूर्णतत्व बनते है। अब जगत की रीत यह कि नारी विवाह करके पुरुष के घर जाती है। इसलिए कन्या का उतरदायित्व निभाने वाले दंपत्ति उसके अधिकारी को विवाह द्वारा अपनी कन्या सौंपते हैं, यह रीत उल्टी होती तो वर के माता पिता स्त्री को उसका अर्धांग यानी अपना पुत्र देते।

अब जिसकी धरोहर  जिसे लौटा दी वह भी स्पष्ट घोषणा के साथ कि — “………………….विष्णुरूपिणे वराय, भरण-पोषण-आच्छादन-पालनादीनां, स्वकीय उत्तरदायित्व-भारम्, अखिलं अद्य तव पतनीत्वेन, तुभ्यं अहं सम्प्रददे । 
हे विष्णु स्वरुप वर, भरण-पोषण पालन आदि के सारे उत्तरदायित्व मैंने तुम्हारी पत्नी के प्रति निभाए हैं, उन सारे उत्तरदायित्वों को तुम्हें  देते हुए तुम्हारी पत्नी तुम्हें  सम्यक रूप से प्रदान करता हूँ।

देखलो जी ऐसे जेब में से चवन्नी की तरह निकाल कर खैरात नहीं पटक रहे हैं। सम्यक रूप से जो जिसके अधिकारी है उन्हें आपस में दायित्वों के वहन के लिए विवाह द्वारा दे रहें है। तो पिता द्वारा अपनी कन्या को उसके योग्य वर को जो की उसके प्रति दायित्वों के निर्वहन का अधिकारी है को देता तो उसे “कन्यादान” नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। रीत उल्टी होती तो “वरदान” कह देते। पर शायद तब पुरुष जागृति दूतों को इस “वरदान” से चिढ होती।

आनन्दाश्रूणि रोमाञ्चो बहुमानः प्रियं वचः।
तथानुमोदता पात्रे दानभूषणपञ्चकम् ॥

आनंदाश्रु, रोमांच, लेनेवाले के प्रति अति आदर, प्रिय वचन, सुपात्र को दान देने का अनुमोदन – ये पाँच दान के भूषण हैं। क्या यह सब भूषण हिन्दू विवाह के आठ प्रकारों में सबसे श्रेष्ठ ब्रह्म-विवाह में “कन्यादान” के समय नहीं दिखाई देते ? 

अब आप ही बताईये कन्यादान हो या वरदान, क्या बुराई है ?

 – अमित शर्मा, धर्म, लोक-परम्पराओं एवं इतिहास के जानकार

यह  भी पढ़ें, 

हिन्दू विवाह पर कुतर्क करने वाले ये नहीं समझ पाएंगे

लड़के विवाह से पहले रखें इन बातों का ध्यान

क्या मनुस्मृति महिलाओं का विरोध करती है ??

सच्चे प्रेम की मिसाल है जनकनंदिनी और रघुनंदन का प्रेम

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article